कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई
भाकृअनुप के संस्थानों में कम्प्यूटर सुविधाओं को मज़बूत करने के उद्देश्य से NATP परियोजाना के अन्तर्गत 1995-96 के दौरान कृषि अनुसंधान सूचना प्रणाली अनुभाग का गठन किया गया। इस परियोजना के तहत संस्थान मैं ऑप्टिकल फाइबर और कैट आधारित नेटवर्क और सर्वर इकाई की स्थापना हुई। अनुभाग के प्रयासों से, अब संस्थान में 200 से अधिक नोड्स का एक बड़ा नेटवर्क है और लगभग 150 कंप्यूटर इन नोड्स पर सक्रिय हैं। भारत सरकार के राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क परियोजना के तहत नोडल केंद्र के रूप में इस अनुभाग को चुना गया और 100mbps की leased line इंटरनेट कनेक्टिविटी स्थापित की गई। 2011 में, काउंसिल ने कृषि ज्ञान का प्रबंधन करने के उद्देश्य से इस अनुभाग क नाम बदल कर कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई अनुभाग कर दिया गया।
सम्पर्क |
डॉ एल एस गंगवार, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी ईमेल: lal.gangwar@icar.gov.in, मो: 9411918705 |