कृषि विज्ञान केन्द्र, लखनऊ
कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ का एक अनुभाग है। इसकी स्थापना कृषि उत्पादन में वृद्धी लाने और लखनऊ जिले के कृषक समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए की गई थी । यह केन्द्र 25 अक्टूबर 1999 में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा एक गैर सरकारी संगठन से हस्तांतरित किया गया । कृषि विज्ञान केन्द्र एक ऐसी महत्वाकांक्षी वैज्ञानिक संस्था है, जहाँ किसानों एवं कृषि कार्य में संलग्न महिलाओं एवं ग्रामीण युवकों/युवतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने का काम किया जाता है । प्रशिक्षण मुख्यतः फसलोत्पादन, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियान्त्रिकी, गृह विज्ञान तथा अनेक संबंधित विषयों में दिया जाता है। प्रशिक्षण की विधि कार्य करके सीखने एवं कार्य करके सिखाने के सिद्धान्त पर आधारित है। संस्था द्वारा किसानों के ही खेतों पर किसानों को शामिल करते हुए वैज्ञानिकों की देख-रेख में उन्नत तकनीकी का परीक्षण किया जाता है तथा कृषकों एवं विस्तार कार्यकर्ताओं के समक्ष आधुनिकतम वैज्ञानिक तकनीक का अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन किया जाता है। कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिकों, विषय वस्तु विशेषज्ञों, विस्तार कार्यकर्ताओं तथा कृषकों की संयुक्त सहभागिता से कार्य करता है । कृषि विज्ञान केन्द्र चारबाग स्टेशन से लगभग 5 किमी0 एवं हवाई अड्डे से 10 किमी0 दूरी पर रायबरेली-लखनऊ मार्ग पर स्थित है ।
सम्पर्क |
1. डॉ वी पी सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष, फसल उत्पादन एवं नोडल ऑफिसर, केवीके, लखनऊ ईमेल: hdcropd.iisr@icar.gov.in, मोबाइल: 9415195535 |
2. डॉ ए के दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी ईमेल: akdubeykvk@gmail.com, मो: 9454332536 |