सुविधाएँ (कृषि विज्ञान केन्द्र)
डेयरी इकाई |
वर्मीकम्पोस्ट इकाई |
पशु चॉकलेट उत्पादन इकाई |
खुम्भ उत्पादन इकाई |
मधुमक्खी पालन इकाई |
बहुवर्षीय चारा उत्पादन इकाई |
मूल्य संबर्धन इकाई |
बीज उत्पादन इकाई |
पौधशाला इकाई |
पोषक वाटिका इकाई |
कृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ पर एक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला है, जिसमें विभिन्न प्रकार के मृदा परीक्षण किये जैसे- पीएच, ईसी, कार्बनिक कार्बन, नाइट्रोजन, पोटास, फास्फोरस, सल्फर एवं बोरॉन इत्यादि परीक्षण किये जाते है । मृदा परीक्षण के बाद कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी दिये जाते है ।
कृषक प्रशिक्षण कक्षकृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ में एक कृषक प्रशिक्षण कक्ष है, जिसमें कृषकों के प्रशिक्षण एवं अन्य प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । जिसमें एक साथ लगभग 50 किसान आयोजित कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं ।
क्षेत्रकृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ के पास कुल 20 हेक्टेयर भूमि है । जिसमें 19.4 हेक्टेयर भूमि फसल एवं प्रदर्शन इकाईयों हेतु, 0.3 हेक्टेयर भूमि कार्यालय हेतु एवं 0.028 हेक्टेयर भूमि सड़क के लिये है ।
पुस्तकालय
कृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ में एक पुस्तकालय है, जिसमें विभिन्न प्रकार की पुस्तकें जैसे – कृषि विज्ञान, बागवानी, मृदा विज्ञान, पशु विज्ञान, गृह विज्ञान, पौध विज्ञान, कृषि प्रसार एवं विभिन्न प्रकार की पत्रिकाएँ, केंद्र की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट तथा अन्य कयी प्रकार की पुस्तिकाएँ केंद्र के पुस्तकालय में पड़ने हेतु उपलब्ध हैं ।